Wednesday, 26 September 2018

खाली हाथ

खाली हाथ आया था
खाली हाथ जाएगा
क्यो करता है लालच
कुछ भी साथ ना जाएगा।
जो यहां कमाया
यहीं धरा रह जायेगा
इक बार आया है
बार बार आयेगा
कुछ भी यहाॅं नही हैअपना
ना ही काम अाय़ेगा।
छोड़ दे मोह माया
हरी दर्शन पाएगा
जीवन मरण के चक्कर से
मुक्ति ही पा जाएगा।

No comments:

Post a Comment