Friday, 21 September 2018

छोटी बातें

नफरत से जो आग लगाए
वो खुद जले साथ
प्यार से तो दिल पिगलें
और भुजे आग

कोन अपना कोन पराया
जाने ना कोई
अंत समय जो काम आए
सो ही अपना होय

दोस्तों का पूछते रहो हाल
कोई तो हो अपना भी
जो याद करे अपने आप

कल और आज मै फरक है
होना भी चाहिए
कुदरत भी साथ देती है
इरादे नेक होने चाहिएं

सोच में डूबे रहने से काम नहीं बनते
घर से बाहर तो निकलना पड़ता है
कुछ पाने के लिए।

No comments:

Post a Comment