Friday, 21 September 2018

दिल की चोट

दिल और ज़ुबान का क्या अनोखा रिश्ता है
कभी ज़ुबान से निकली बात दिल को चुब ही जाती है
कभी दिल बहुत कुछ झेल जाता है
किसी की ज़ुबान पर जाए या ना जाए
यह समझना भी जरूरी है
करवा घूट भी पीना पड़े अगर तो ज़रा सम्हल के
कि दिल की चोट गहरी होती है ।

No comments:

Post a Comment