Friday, 21 September 2018

मॉं बाप की सेवा

सेवा तो पूजा है
और मा बाप की सेवा
उससे भी ऊपर है

हालात होते है कभी ऐसे
मा बाप से दूर होते हैं बच्चे
सेवा का मौका नही मिलता

सेवा भाव है अगर मन में
मा बाप है सबके
सेवा करो उनकी
और दुआ करो इतनी
कि अपने मा बाप तक पहुंचे

और कभी पास होते भी
दूर होते है बच्चे
सेवा तो करनी है
प्यार से या जबरदस्ती

सेवा तो पूजा है
करो इसे जैसे भी
पर प्यार में जो सुकून है
वो कहीं और नही ।

No comments:

Post a Comment