Thursday, 27 September 2018

How you feel

Either you trust someone or you don't
it can't be in between
trust begets trust
or you know who can't be trusted
but if you say you trust
and then cross check
that's suspicion no trust!

Every one needs some private space
partners and spouses included
why load your insecurities on others
unmindful of the misery they cause to them

Learn to be patient
and believe others at times
that way you can be at peace
and others will be more understanding
of how you feel!

It's so

Some relations just don' t work
however much effort you put into them
may be that's the way it was meant to be
to make us understand life more meaningfully
To live life is to understand it
and not to live it mechanically!

A little indulgence

Eat right
sleep well
walk often
smile most of the time
But to be right all the time
is stressful and that's not right
A little indulgence relieves stress
so it may be all right!

Middle road

Who were sticklers for rules and righteousness they are gone
the older woman eats what she likes
smokes and drinks
yet she is healthy and fit
it's in the genes
luck or chance
but to walk the middle road
it may not be right
yet it may be good for life!

To find time

Let each moment be productive
why waste time or while it away
Every work is important
otherwise one could do without that
Do away with everything
that doesn't matter
and one will find time
to do what matters
Struggling to keep pace with
vanity and pride
one finds no time
to do anything worthwhile!

Wednesday, 26 September 2018

खाली हाथ

खाली हाथ आया था
खाली हाथ जाएगा
क्यो करता है लालच
कुछ भी साथ ना जाएगा।
जो यहां कमाया
यहीं धरा रह जायेगा
इक बार आया है
बार बार आयेगा
कुछ भी यहाॅं नही हैअपना
ना ही काम अाय़ेगा।
छोड़ दे मोह माया
हरी दर्शन पाएगा
जीवन मरण के चक्कर से
मुक्ति ही पा जाएगा।

जीने दो

कुछ अपनी कहो
कुछ मेरी सुनो
बात चीत होती रहे
यही दुआ करो
चुप्पी से डर लगता है
जो मन में है उगल दो
दिल हल्का करो
जियो और जीने दो।

Sunday, 23 September 2018

यादों में

पल की भी फुर्सत नहीं
पर खाली पन इतना
जैसे कुछ किया नहीं
होता है ऐसा अक्सर
जब दिल को तसल्ली मिलती नहीं
कुछ ऐसा करो जो मन को भाता हो
उसके लिए समय निकाला करो
कभी पल भर अपने पे गुज़ारा करो
कम की कोई कमी नहीं जितना चाहो उतना करो
पर कुछ ऐसा भी करो
जिसे याद कर मन को खुशी मिले
और यादें हो ऐसी इतनी
की यादों में जीना चाहो तो जी सके।


मुमकिन

उमर ढलती है
शरीर साथ नहीं देता
चाहत तो कायम रहती है

याद करो बचपन ओर यौवन
जब शरीर तंदरुस्त था
दिमाग शरारतो में मशरूफ था
कल जब आयेगा कर लेंगे मेहनत
आज तो मनमानी कर लें ज़रा

कल कल करते बुडापा आ गया
बहुत कुछ करना चाहते थे
सो धरा ही रह गया

जो है अपने पास उसी में तसल्ली करो
बुढापे को ही जननत में बदल दो
जब चाहत है मन में ओर हौसला है दिल में
सब कुछ मुमकिन है कर के तो देखो।

Writer

Shyness keeps them reserved
they don t talk much
and don't appear comfortable
among strangers as well as friends

they don t open up but are keen observants
and notice every word said
or any gesture or move made

when they start to write
they give life to words
and to every emotion and feeling
there is power in their expression

What they can t say in public
they put it into writing
and feel like strangers in this
world
but in their words is their own world

they are just like tortured souls
who tell their own stories
in verse or prose
which becomes literature!

Friday, 21 September 2018

छोटी बातें

नफरत से जो आग लगाए
वो खुद जले साथ
प्यार से तो दिल पिगलें
और भुजे आग

कोन अपना कोन पराया
जाने ना कोई
अंत समय जो काम आए
सो ही अपना होय

दोस्तों का पूछते रहो हाल
कोई तो हो अपना भी
जो याद करे अपने आप

कल और आज मै फरक है
होना भी चाहिए
कुदरत भी साथ देती है
इरादे नेक होने चाहिएं

सोच में डूबे रहने से काम नहीं बनते
घर से बाहर तो निकलना पड़ता है
कुछ पाने के लिए।

मॉं बाप की सेवा

सेवा तो पूजा है
और मा बाप की सेवा
उससे भी ऊपर है

हालात होते है कभी ऐसे
मा बाप से दूर होते हैं बच्चे
सेवा का मौका नही मिलता

सेवा भाव है अगर मन में
मा बाप है सबके
सेवा करो उनकी
और दुआ करो इतनी
कि अपने मा बाप तक पहुंचे

और कभी पास होते भी
दूर होते है बच्चे
सेवा तो करनी है
प्यार से या जबरदस्ती

सेवा तो पूजा है
करो इसे जैसे भी
पर प्यार में जो सुकून है
वो कहीं और नही ।

मायूसी

बस ऐसे ही चलती है जिंदगी
कोइ हालात से मजबुर हैं
कोइ अपनी आदतों से
चलती रहे किसी तरह
कोशिश तो इतनी करते हैं
आर पार से क्या बनता है
फिर शुरू से वही होता है
ना अपनी चलती है
चला कर भी क्या करना है
दो सांस ले लूं शांति से
फिर जैसे भी हो जीना है।

दिल की चोट

दिल और ज़ुबान का क्या अनोखा रिश्ता है
कभी ज़ुबान से निकली बात दिल को चुब ही जाती है
कभी दिल बहुत कुछ झेल जाता है
किसी की ज़ुबान पर जाए या ना जाए
यह समझना भी जरूरी है
करवा घूट भी पीना पड़े अगर तो ज़रा सम्हल के
कि दिल की चोट गहरी होती है ।